गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 22 कार्यों के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत

0:00

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 22 कार्यों के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत

दुर्गग्रामीण । गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र में 22 कार्यों के लिए दो करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे विभिन्न ग्रामों में अलग अलग समाजों में भवन निर्माण कार्यों पर स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्रों में हर्ष का मौहल है।


गृहमंत्री की अनुसंशा पर ग्राम कोकड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण साहू समाज , ग्राम कोटनी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सिलोदा सास्कृतिक सह सामुदायिक भवन ,ग्राम चिरपोटी में आदिवासी गोड़वाना भवन ,ग्राम उमरपोटी समुदायिक भवन निर्माण सद्गुरु कबीर दर्शन केंद्र के पास , ग्राम उमरपोटी सामुदायिक भवन मानिकपुरी समाज,ग्राम नगपुरा में समुदायिक भवन निर्माण धोबी समाज,ग्राम अछोटी सामुदायिक भवन निर्माण साहू समाज , ग्राम ख़ुर्शीडीह (दामोदा) सामुदायिक भवन निर्माण , ग्राम मंचादुर सामुदायिक भवन निर्माण परिक्षेत्रीय साहू समाज , ग्राम निकुम में सामुदायिक भवन परिक्षेत्रीय साहू समाज, ग्राम रसमड़ा सामुदायिक भवन निर्माण परिक्षेत्रीय साहू समाज , ग्राम डुंडेरा सामुदायिक भवन निर्माण परिक्षेत्रीय साहू समाज ,
के लिए दस-दस लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। साथ ही ग्राम पाऊवारा में सतनाम भवन ,मंच एवम जैतखाम निर्माण 15 लाख ,ग्राम पंचायत डुमरडीह (उतई) में डोम आहता एवं चेकर टाईल्स निर्माण कार्य 20 लाख की राशि स्वीकृत प्रदान किया है। साथ ही नवनिर्मित नगर निगम रिसाली में मौहारी मरौदा में मदरसा हुसैनिया हेतु भवन निर्माण ,स्टेशन मरौदा वार्ड 21 महिला सामुदायिक भवन निर्माण ,रिसाली में सामुदायिक भवन निर्माण मानिकपुरी समाज ,पुरैना दुर्ग में आदिवासी भवन निर्माण, पुरैना वार्ड 40 समुदायिक भवन निर्माण उड़िया समाज डांक बंगला उत्कल चौक पुरैना,ग्राम जोरातराई में कर्मा भवन निर्माण, एवं नेवई भाँटा वार्ड 32 में सामुदायिक साहू समाज भवन निर्माण के लिए दस-दस लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस अनुसंसा पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन,विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख,रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर,जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, राकेश हिरवानी,लेखन साहू,सरस्वती सेन,भाना ठाकुर ,रूपेश देशमुख,सरपँच कोकड़ी सरपंच परमिला साहू ,कोटनी मनोज साहू,चिरपोटी पोषण साहु, नगपुरा सरपँच भूपेंद्र रिगरी,अछोटी सरपँच घनश्याम दिल्लीवार, दामोदा अश्विनी यादव,मंचादुर दिलीप साहू,निकुम मुक्ति सुधाकर, रसमड़ा ममता साहू,पाऊवारा वामन साहू,डुमरडीह चक्षुप्रभा सहित रिसाली नगर निगम समस्त पार्षद गणों स्वीकृति पर हर्ष जताया है।