कपिल शर्मा खूबसूरत लड़की को देख परे चक्कर मे,लड़की ने मारा थप्पड़।

0:00

कपिल शर्मा इस अपने शो में नहीं बल्कि दुबई में फ्लर्ट करते हुए नजर आए और इस चक्कर में उन्होंने बुर्ज खालीफा तक को अपना बता दिया। हालांकि बाद में उनकी पत्नी ने आकर कॉमेडियन की सारी पोल खोल दी।

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्सर गेस्ट बनकर आईं एक्ट्रसेस के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार कपिल शो में नहीं बल्कि, दुबई में फ्लर्ट करते हुए नजर आए और इस चक्कर में बुर्ज खालीफा तक को अपना बता दिया। हालांकि बाद में उनकी पत्नी ने आकर कॉमेडियन की सारी पोल खोल दी और फिर क्या था, लड़की उनको थप्पड़ मारकर चली गई।

दरअसल, कपिल ने दुबई में यह फनी वीडियो शूट किया है। जिसमें उनके साथ रोशनी चोपड़ा और उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ सुमोना भी है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

रोशनी उनसे पूछती है कि बुर्ज खालीफा कहा हैं, इस पर कपिल लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में बुर्ज खालीफा को अपना बता देते हैं। फिर थोड़ी देर में वह पास खड़ी महंगी कार को भी अपनी कह देते हैं और लड़की को बैठा भी लेते हैं, लेकिन गाड़ी उनसे स्टार्ट नहीं होती। कपिल कभी कार की वाइपर स्टार्ट कर देते तो कभी कार की छत ही खोल देते। इतने में सुमोना की एंट्री होती है और वह उनसे बाहर आने को कहती हैं।

सुमोना फ्लर्ट करने के लिए कपिल की क्लास लगाती हैं और लड़की को बता देती हैं कि कपिल पहले से ही शादीशुदा हैं और यह कार भी उनकी नहीं है। ये सब सुनकर लड़की को गुस्सा आ जाता है और वो कपिल को थप्पड़ जड़ देती है और चली जाती हैं। कपिल का यह बहुत ही फना है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, ‘जब आप दुबई में चीट करते हैं।’

कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा आजकल वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म में बिजी है। जिसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा वह जल्द ही यूएसए और कनाडा के टूर पर निकलेंगे, जो 11 जून से शुरू होगा।