भिलाई में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला,मौके पर ही मौत

0:00

भिलाई में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। तड़के केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 3 बजे दुर्ग के क्रांति चौक के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, भिलाई छावनी से शंकर नगर की ओर जा रहा केमिकल से लदा टैंकर तेज रफ्तार में था। इसी दौरान गौतम नगर निवासी जितेंद्र कुमार साहू अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में पीछे बैठे दोस्त को हल्की चोट आई और वह दूर जा गिरा, लेकिन आगे बैठे जितेंद्र सड़क पर आ गिरा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।