सरकार नहीं चाहती किसान से 21 किंवटल धान खरीदी करना पड़े , जानबूझकर खाद की कमी की जा रही है:- राकेश ठाकुर


यूरिया खाद मांग को लेकर बैलगाड़ी की रैली लेकर हजारों किसानो के साथ पहुंचे राकेश ठाकुर


जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने यूरिया खाद की की मांग को लेकर आज दर्जनों बैलगाड़ी में हजारों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट दुर्ग पहुंचे ।
यूरिया की कमी और 266 रुपए की यूरिया की कालाबाजारी होने पर कांग्रेसी और किसानों ने प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, गधा बेला रैली 1:00 बजे राजीव भवन से निकलकर भाजपा कार्यालय के सामने से होकर कलेक्ट ग्रुप पहुंची रास्ते भर और भाजपा कार्यालय के सामने भी कांग्रेसी और किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसी और किसान लगभग 1 घंटे कलेक्टर कार्यालय के पहले धरना देकर बैलगाड़ी में चढ़े रहे और लिखित में दो दिन में खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर खड़े रहे इसके बाद एसडीएम भिलाई, उप संचालक कृषि विभाग और जिला सहकारी बैंक समिति के सीईओ ने तीनों अधिकारियों ने लिखित में दो दिन में जिले की सभी सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा ठीक नहीं है पहले डीएपी का संकट और कमी और अब यूरिया खाद की कमी सरकार स्वयं नहीं चाहती कि किसानों का 21 क्विंटल धान उत्पादन हो और सरकार को लेना पड़े पूर्व में भूपेश बघेल की सरकार में कभी ऐसी किल्लत और खाद की कालाबाजारी नहीं हुई, आज सोसाइटी में खाद नहीं पहुंच रहा है लेकिन कालाबाजारी के लिए दुकानदारों के पास यूरिया पहुंच जा रहा है 266 का यूरिया मजबूरी में किस को₹1200 और ₹1500 में खरीदना पड़ रहा है पिछले सप्ताह ही कलेक्टर के निर्देश पर छापा मारने पर दुकानदारों के पास 145 मी टन खाद जप्त की गई । सीधा सीधा सरकार के संरक्षण में खाद की कला बाजारी हो रही है । प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग परेशान है किसान , मजदूर, व्यापारी, महिला , छात्र , कर्मचारी , सभी पहले बिजली दर में 20 % बढ़ोतरी और अब भूपेश बघेल जी शासन में कांग्रेस की महत्वकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने से शहरी हो या ग्रामीण गरीब मध्य वर्गी सभी का बिजली बिल 2 गुना आ रहा है ।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा राज्य को हर साल करीब 22 लाख टन खाद की ज़रूरत होती है, लेकिन भाजपा सरकार के तहत किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही। इसमें भी डीएपी की सप्लाई में भारी कटौती की गई है। सरकार दावा करती है कि पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन ज़मीन पर हकीकत बिल्कुल अलग है। यूरिया और डीएपी की भारी किल्लत के कारण जिले के किसान निजी विक्रेताओं से डीएपी ₹2200 प्रति बैग और यूरिया ₹1200 रुपये में लेने मजबूर हैं। यह स्थिति भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक है ।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा 15 दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में खाद्य संकट नहीं होगा 15 दिन के अंदर 50000 में कितना खाद उपलब्ध रहेगी आज 15 दिन हो गए हैं किसानों को अब तक खाद की पूर्ति नहीं की गई ।
लिखित आश्वासन के बाद राकेश ठाकुर ने कहा कि 2 दिन में सोसायटी के माध्यम से सभी किसानों को यूरिया का वितरण करना होगा ।
बैलगाड़ी रैली में प्रमुख रूप से धीरज बाकलीवाल, आर एन वर्मा, अश्वनी साहू, अलताफ अहमद, रिवेंद्र यादव , संजय कोहले, प्रवक्ता नासिर खोखर ,राजीव गुप्ता,रूपेंद्र शुक्ला, अजय गुप्ता, राजकुमार नारायणी,आनंद ताम्रकार मोहित वाल्दे, तिलक राजपूत, शिशिर कसार, सुमित घोस, प्रमोद राजपूत,राजेश ठाकुर,हीरा वर्मा,भोला महोबिया , संदीप वोरा, प्रदीप चंद्राकर,, राजकुमार पाली, करीम खान, , रत्ना नरमदेव, निकिता मिलिंद, फतेह भाटिया, मोहन साहू ,उमाकांत चंद्राकर,शमशीर कुरैसी, सुमित वोरा, चिराग शर्मा, आयुष शर्मा, विकास सापेकर, कन्या ढीमर, हरीश ठाकुर,पालेश्वर ठाकुर,लोचन यादव,श्यामा मनहर, शेखर चंद्राकर, विक्की चंद्राकर,करीम खान,कमलेश साहू,भुवन साहू,स्टालिन, विक्रांत अग्रवाल, गोपी निर्मलकर, सन्नी साहू , निखिल खिचड़िया, विनोद सेन, देवेंद्र देशमुख,विशाल देशमुख,रिवेंद्र यादव, प्रहलाद वर्मा, विनोद सेन, जिलापंचायत सदस्य उषा सोने,विक्की मिश्रा, पुष्पा यादव, राजेश्वर सोनकर,नागमणि साहू,हेमा साहू,कैलाश नाहटा,ओनी महिलांग,विष्णु चंद्राकर,किशोर चंद्राकर, चिराग शर्मा, सोहन जोशी,महेंद्र साहू,अमृत राजपूत,विशाल राजपूत, राम सूर्यवंशी,महेन्द्र चेलक,तोरण साहू , राजकुमार साहू , चिंतलाल साहू,बिसाहू साहू सरजू साहू सुभाष साहू हवास साहू देवानंद साहू जयपाल साहू पंचराम साहू अनिल कुमार ताम्रकार गांव करण गिरी गोस्वामी भारत गिरी गोस्वामी सेवक राम राजू जयराम कटेकर जय लाल कटेकर तुलाराम एन रमेश साहू मुन्नालाल साहू जीवन साहू नरेश साहू रवि साहू खुमान साहू जयकुमार साहू टीकम साहू लीलाराम साहू सरपंच राम साहू नाथूराम साहू बंटू राम साहू कुमार साहू राम सिंह वीर सिंह सहित अन्य हजारों किसान और कांग्रेसी उपस्थित रहे।