Karwa Chauth Happy Married life Upay: पति-पत्नी में हो रही है तकरार तो करवा चौथ के दिन जरूर करें ये काम, रिश्ते में आएगी मजबूती

0:00

अगर पति-पत्नी में बार-बार लड़ाई झगड़ा हो रहा हो, तो करवा चौथ के शुभ अवसर पर आपके पास अपने रिश्ते को मजबूत करने का समय है। मान्यता है कि अगर व्रती इस दिन कुछ विशेष उपाय करें, तो उन्हें पूजा का दुगुना फल प्राप्त होता है। यहां जानिए वे कौन से उपाय हैं, जो इस दिन करना लाभदायक माना जाता है।

करवा चौथ केवल एक तिथि या उपवास रखने मात्र का मौका नहीं है। इसे शास्त्रों में पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का खास अवसर भी कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से रिश्तों में चल रही अनबन और दूरियां खत्म हो जाती हैं। अगर आप भी अपने दाम्पत्य जीवन को लेकर संघर्ष कर रही हैं, तो करवा चौथ के शुभ अवसर पर किए गए ये काम आपके रिश्ते में मजबूती लेकर आएंगे। चलिए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए, जो आपके वैवाहिक जीवन को मधुर बना सकते हैं।

करवा चौथ पर क्यों है सोलह शृंगार का महत्व
करवा चौथ पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। शास्त्रों में बताए गए पूरे सोलह शृंगार करती हैं। इस दिन सोलह शृंगार करना केवल परंपरा ही नहीं है। माना जाता है कि यह वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाने का एक खास उपाय भी है। इस दिन महिलाएं लाल जोड़ा पहनकर, गहनों और सोलह शृंगार करके मां पार्वती और मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं। ऐसी मान्यता है कि दिन भर किया जाने वाला निर्जला व्रत, ध्यान-पूजा और शाम को किया जाने वाला ये सोलह शृंगार पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम और समझ को बढ़ाने में बहुत कारगर होता है।

लाल रंग शक्ति, प्रेम और सौभाग्या का है प्रतीक
दुनिया में कोई भी धर्म हो, लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। वहीं, हिंदू धर्म में प्रेम के साथ-साथ लाल रंग शक्ति और सौभाग्य का भी प्रतीक होता है। यही वजह है कि करवा चौथ के दिन लाल रंग की साड़ी, लहंगा या कोई भी भारतीय परिधान पहनना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि लाल रंग के परिधान पहनने से वैवाहिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। यह ऊर्जा दंपत्ति के बीच प्यार और सामंजस्य बनाए रखती है।

ऐसे करें भगवान गणेश की आरती
अगर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तकरार है या किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आपको यह उपाय एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए और इस समय आपके पास यह सुनहरा मौका भी है। करवा चौथ पर भगवान गणेश की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है। आपको करना ये होगा कि पूजा के समय एक दीपक उनके नाम का जलाएं और इसमें हल्दी डालकर गणेश भगवान की आरती करें। कहा जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में नई शुरुआत होती है।

चंद्रमा को अर्घ्य
चंद्रमा को अर्घ्य देना करवा चौथ का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। चंद्रमा शांति, प्रेम और मानसिक संतुलन का प्रतीक है। रात के समय जल चंद्रमा को अर्घ्य दें, तो इस जल में कुछ बूंदें दूध की जरूर मिलाएं। अर्घ्य देने के दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है।

करवा चौथ पर जरूर करें ये उपाय
करवा चौथ के दिन सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर अर्पित करें। इसी के साथ ‘ऊं श्री गणधिपतये नम: मंत्र का भी जप करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन आन वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

व्रत के दिन व्रती महिलाओं को अन्य सुहागिन महिलाओं को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी और कपड़े दान करें। ऐसा करने से माता पार्वती के आशीर्वाद से व्रती को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है।
इस दिन पूजा के समय पूरे सोलह शृंगार करके करवा में पानी भरकर चौथ माता को अर्पित करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता पार्वती को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी और कपड़े अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाली होता है।
इस दिन आप लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चना दाल दान करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।
करवा चौथ पर 5-5 बेसन के लड्डू, पेड़े और केले गाय को खिलाएं। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव की स्थिति ठीक खत्म होती है।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। छत्तीसगढ़ की आवाज न्यूज मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। छत्तीसगढ़ की आवाज न्यूज मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।