भिलाई के गणेश पंडाल में बड़ा हादसा: सेक्टर 2 गणेश पंडाल में पानी की सप्लाई देने गए टैंकर चालक की संदिग्ध मौत,जानें पूरा मामला…

0:00

भिलाई में इन दिनों समितियों द्वारा गणेाश पूजा की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। जगह-जगह गणेश पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को सेक्टर-2 के गणेश पंडाल समिति द्वारा आयोजित मेले में फिश टैंक के लिए पानी सप्लाई करने गए टैंकर चालक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत फिश टैंक में करंट आने की वजह से हुई।

हालांकि समिति के लोगों ने इस प्रकार की घटना से इंकार किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना कल शनिवार शाम करीब 4.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक संतोष कुमार साहू (46वर्ष) मटंग गाड़ाडीह का रहने वाला था। शनिवार को न्यू आजाद गणेश समिति की ओर से मृतक मेले में फिश टैंक में टैंकर से पानी सप्लाई करने पहुंचा था। हालांकि समिति के पदाधिकारी ने इस प्रकार की कोई घटना से इनकार किया है। वहीं पुलिस परिजनों के बयान लेने में जुट गई है।