दुर्ग जिला में थानों में डंप मादक पदार्थों का न्यायालय के बाद विनिष्टीकरण किया गया। पुलिस ने गांजा को भिलाई स्टील प्लांट के अंदर भट्टी में तो सिरप और दवाई को नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा डैम में गड्ढा खोदकर बुलडोजर से कुचलकर दबाया गया।
दुर्ग जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग तरीके के मादक पदार्थों को भी जब्त किया जा रहा है। पिछले कई महीनों से जब्त किए गए मादक पदार्थों के थानों में डंप हो जाने के चलते आज न्यायालय के आदेश के बाद इनका विनष्टीकरण किया गया।


पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों की मौजूदगी में भिलाई स्टील प्लांट के अंदर भट्टी के भीतर बारी-बारी से विनिष्टिकरण किया गया। इस करवाई की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। इस कार्रवाई के द्वारा एसपी जितेंद्र शुक्ल, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी समेत थाना प्रभारी और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने विभिन्न थानों में जब्त गांजा, नशीली दवाई और सिरप का अलग स्थानों पर विनिष्टिकरण किया गया। पुलिस ने गांजा को भिलाई स्टील प्लांट के अंदर भट्टी में तो सिरप और दवाई को नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा डैम में गड्ढा खोदकर बुलडोजर से कुचलकर दबाया गया। दुर्ग एएसपी सुखानंदन राठौर ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दुर्ग जिले में 81 प्रकरण में करीब 242 किलो गांजा, 19 ग्राम हेरोइन, 123 ग्राम, 45 हजार, नशीली टैबलेट, 46 हजार, कैप्सूल 3200 नग सिरप, 210 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया है।
