क्या आपने कभी बाघ के साथ सेल्फी लेने का सपना देखा है? थाईलैंड के ‘टाइगर पार्क्स’ में ये मुमकिन है, लेकिन हाल ही में एक भारतीय पर्यटक के साथ जो हुआ, उसने सभी को डरा दिया। एक पल की मस्ती, अगले ही पल मौत के मुंह से वापसी – इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और ये आपको झकझोर कर रख देगा।

दरअसल, थाईलैंड के ‘Phuket’ स्थित ‘Tiger Kingdom’ नाम के पार्क में एक भारतीय पर्यटक बाघ के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वो झुक कर बाघ के पास पहुंचा, बाघ ने अचानक झपट्टा मार दिया। हालांकि, ट्रेनर ने तुरंत स्थिति संभाली और व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन ये हमला इतना डरावना था कि आसपास मौजूद लोग कांप उठे।

वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी चेतावनी
यह वीडियो इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स ने इस घटना के बाद चेतावनी दी है कि जानवर चाहे पालतू दिखें, पर वो हैं तो जंगली ही। एक यूजर ने लिखा – ‘जानवरों का सम्मान करें, लेकिन उनसे इंसानों जैसा बर्ताव ना चाहें।’
इन पार्क्स की असली सच्चाई
थाईलैंड में मौजूद टाइगर पार्क्स में पर्यटकों को बाघों के साथ सेल्फी लेने, उन्हें खाना खिलाने और छूने की इजाजत दी जाती है। लेकिन इन पार्क्स के पीछे की हकीकत बेहद खौफनाक है। 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, बाघों को दवाओं से सुस्त किया जाता है, जंजीरों में बांधा जाता है और कई बार इनका शोषण भी होता है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
2014 में एक ऑस्ट्रेलियन और 2013 में एक ब्रिटिश टूरिस्ट पर बाघों ने हमला किया था। 2016 में एक मंदिर से 40 मरे हुए बाघ शावक मिले थे। ये सब घटनाएं दिखाती हैं कि टाइगर पार्क सिर्फ दिखावे की दुनिया है, लेकिन इनके पीछे जानवरों की तकलीफ और इंसानों की लापरवाही छिपी होती है।
भारत सरकार को चेतावनी जारी करनी चाहिए?
बाघों के साथ सेल्फी लेना भले ही सोशल मीडिया पर ‘कूल’ लगे, लेकिन इसके पीछे एक खतरनाक सच छिपा है। ऐसे रोमांचक पलों को तर्क और संवेदनशीलता से चुनना जरूरी है। जानवरों का सम्मान करें, लेकिन उनकी जंगली प्रकृति को कभी न भूलें।
X यूजर सिद्धार्थ शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि टूरिस्ट को मामूली चोटें आई हैं और वह सुरक्षित है. हालांकि, इस घटना ने सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने लिखा कि जानवर जानवर ही होते हैं, उनसे दया रखो लेकिन उम्मीद मत करो कि वे बदले में वही देंगे. ऐसे खतरनाक स्टंट्स से हमेशा बचें.दूसरे यूजर ने चेतावनी दी कि ऐसे लापरवाह कदम जानलेवा साबित हो सकते हैं. जानवरों की ताकत का सम्मान करना और सतर्क रहना जरूरी है।
विशेषज्ञ भी लंबे समय से बंदी जानवरों के साथ नजदीकी संपर्क को खतरनाक मानते आ रहे हैं क्योंकि अस्वाभाविक माहौल में जानवर अप्रत्याशित और हिंसक हो सकते हैं. कुछ लोगों ने कमेंट में कहा है टूरिस्ट के व्यवहार की वजह से ही टाइगर गुस्सा हो गया. एक यूजर ने लिखा टाइगर आमतौर पर अपनी पीठ के नीचे वाले हिस्से को सहलाना पसंद नहीं करती है. यह आदमी लगातार बाघ के उस हिस्से को सहला रहा था, जिससे ये जानवर नाराज हो गया होगा. आखिरी झटका तब लगा जब उस आदमी ने फोटो लेने के लिए उसे अपने हाथों में पकड़ लिया।