गणेश उत्सव समिति वार्ड 44 में भजन सम्राट दुकालू यादव की भव्य प्रस्तुति

0:00

गणेश उत्सव समिति वार्ड 44 में भजन सम्राट दुकालू यादव की भव्य प्रस्तुति

भिलाई। लक्ष्मी नारायण वार्ड 44 स्थित गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में भजन सम्राट दुकालू यादव ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे और देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे।
कार्यक्रम में दुकालू यादव ने भगवान गणेश की आराधना के साथ ही माता दुर्गा और बाबा भोलेनाथ के जस गीत प्रस्तुत किए। उनके भजनों पर उपस्थित माताएं, बहनें और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करते नजर आए।
इस अवसर पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रमुख दया सिंह, महापौर नीरज पाल,शिजु एंटोनि ,मुकेश चंद्रकर, लक्ष्मीपति राजू, पूर्व सभापति श्याम सुंदर राव, एडिशनल एसपी, csp, Ti खुर्सीपार सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्य पवन पांडे, अजीत यादव, बाली, रमेश साहू, राम समेत सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालु शामिल हुए।