कैम्प-2 श्याम नगर में विधायक रिकेश ने किया 15 लाख के डोम शेड का भूमिपूजन

0:00

कैम्प-2 श्याम नगर में विधायक रिकेश ने किया 15 लाख के डोम शेड का भूमिपूजन

भिलाई नगर, 07 सितंबर। कैम्प-2 के रहवासियों की सुविधा के लिए डोमशेड अत्यंत उपयोगी साबित होगा तथा यहाँ सुख-दुःख के सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो सकेंगे। उक्ताशय के उद्गार वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शुक्रवार को श्याम नगर वार्ड 36 कैम्प 2 तालाब के समीप निर्माणाधीन डोमशेड के लिए भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।

श्याम नगर निवासियों ने विधायक रिकेश सेन का इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, मुन्ना आर्य, लतेल यादव, पार्षद विनोद चेलक, शिव कुमार पटेल, चिन्ना राव, रंजीत गुप्ता, रामलाल यादव, रवि आर्या, विशु यादव, नरेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, पुरुषोत्तम साहू, आकाश यादव, भागवत चन्द्राकर, देवनाथ, श्रीमती सरोज यादव, निर्मला यादव, गीता भारद्वाज, सुनीता वैष्णव, मोहिनी बन्जारे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।