बिलासपुर: कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान, सचिन पायलट और भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद

0:00

बिलासपुर मे प्रदेश स्तरीय कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कार्यक्रम बिलासपुर मे हुआ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तरफ से हुए इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम बड़े नेताओं ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बिलासपुर मे प्रदेश स्तरीय कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कार्यक्रम बिलासपुर मे हुआ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तरफ से हुए इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम बड़े नेताओं ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा। दरअसल बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्राउंड में आज कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन हुआ जिसमे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंच से कहा,अभियान को आगे बढ़ाने के लिए, वोट चोरों को सबक सिखाने के लिए,हमें कार्यकर्ता बनने की जरूरत है हम सब नेता बन जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता बनने की जरूरत है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास का बयान आया की आज ये कार्यकम वोट चोर गद्दी छोड़ से शुरू हुआ है कैसे हमारे वोट को चोरी कर सरकार बदल दी गई राहुल गांधी पूरे देश को बताया कि किस तरह से वोट को चुरा कर उधार का प्रधानमंत्री है।उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में 44 विधान सभा के रिकॉर्ड बदले गए शिकायत के बाद भी हमारी सुनवाई नही हुई राहुल जी जवाब मांग रहे है आप हम सब जवाब मांग रहे है कि गड़बड़ी वोटिंग ,फर्जी वोटिंग क्यो हो रही है यह जवाब मांगा जा रहा है लेकिंन उसका जवाब नही मिल रहा है,चुनाव के रिकॉर्ड क्यो मिटाए जा रहे है उसका जवाब मांगा जा रहा है,अपने देखा कवासी लखमा के साथ क्या हुआ, भूपेश बघेल के बेटे के साथ क्या हुआ आप सभी देख रहें।

वही कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन मे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी पहुचे थे उन्होंने मंच से कहा,चुनाव की तारीख पहले BJP कार्यालय से आती है उसके बाद चुनाव आयोग तारीख बताती है भाजपा, RSS के स्लीपर सेल के माध्यम से जब तक वोटर लिस्ट बनते रहेंगे वोट चोरी होती रहेगी। मंच से उद्बोधन करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी बयान आया सबसे पहले उन्होने कका अभी जिंदा है से शुरू किया उन्होने कहा की 7 अगस्त भारत के इतिहास में एक ऐसी घटना घटी जो कभी नही भुलाया जा सकता,राहुल जी ने वोटरों का प्रमाण रखा,की जब एक लाख 50 हजार वोट फर्जी तथ्यात्मक रूप से रखा।इसपर चुनाव आयोग ने शपथ पत्र मांगा था शपथ पत्र प्रस्तुत नही करने पर माफी मांगने की बात भी कही लेकिन राहुल गांधी,गांधी परिवार कभी माफी नही मांगेगा।वाराणसी के अपने पार्टी के नेता का नाम लेता हुए उन्होने कहा की 11 लाख वोट हुआ है और साढे 12 लाख की गिनती हुई कही इसी मामले मे राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम कहीं बनारस में छोड़ा तो सोच लो कि क्या होगा।6 माह की कड़ी मेहनत ,कर वोट चोरी को उजागर किया।

वही छत्तीसगढ़ में बिजली का बिल झटका मार रहा है किसानों को कोरोना काल मे खाद उपलब्ध कराया गया..लेकिन आज सभी परेशान है न बोनस का पता,ना 15 लाख का पता,ना नौकरी का पता।अपने नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब यह मत कहना कि काम नही किए तो सरकार नही बनी,बल्कि यह कहना कि वोट चोरी की वजह से सरकार नही बनी। इस दौरान सचिन पायलट ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा क के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए कहा इन वोट चोरों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी इसके साथ ही इसमें शामिल भारत के चुनाव आयोग को भी जवाब देना होगा कि यह कैसे और क्यों हुआ निष्पक्ष चुनाव के जिम्मेदारी से चुनाव आयोग कैसे पीछे हट गया।

वोट चोरी के मामले में आयोग और केंद्र सरकार पर AICC महासचिव सचिन पायलट ने कहा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की है और जो इस निष्पक्ष चुनाव में असफल रहे आयोग को बताना होगा।भाजपा सत्ता प्राप्त करने के लिए षड्यंत्र कर किस तरह मतदाताओं के वोटो की चोरी की और अपनी सत्ता बचाए रखा इन वोट चोरों को जनता कभी माफ नहीं करेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार केवल धुआ दे रही है भाजपा के असल चरित्र अब देश के जनता के सामने आ गया है।