भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बेमेतरा जिला की बैठक संपन्न हुई
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बेमेतरा की बैठक जिला अध्यक्ष श्री देवादास चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति लोकसभा प्रभारी श्री राज महंत गुलशन ढिंढेे जी उपस्थित थे तथा साथ ही साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री माननीय दयावंत बांधे जी वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमति विनिता शिंदे जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इस बैठक में दुर्ग लोकसभा चुनाव संबंधित चर्चा की गई एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के अनिवार्य कार्यक्रम 6 अप्रैल की स्थापना दिवस 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती बस्ती संपर्क अभियान छात्रावास संपर्क अभियान युवा संवाद अभियान एवं केंद्र एवं राज्य की योजना को बूथ स्तर तक ले जाने हेतु चर्चा की गई एवं कार्य योजना बनाया गया इस बैठक में मुख्य रूप से जिला के पदाधिकारी महामंत्री सुशील बनर्जी जी श्री कपिल बंजारे जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री तोप सिंह टंडन जी जिला उपाध्यक्ष श्री रामकुमार देशलहरा जी जिला मंत्री श्री सुनील खरे जी श्री राजू पाठक जी जिला मीडिया प्रभारी श्री विजय डेहरिया जी जिला कार्यालय प्रभारी श्री गोलू कोसले जी पार्षद श्री राधेलाल बघेल जी मंडल अध्यक्ष शहर श्री राजकुमार खांडे जी मंडल अध्यक्ष नवागढ़ श्री महेश टंडन जी मंडल अध्यक्ष साजा श्री लतेलु चेलक जी मंडल अध्यक्ष बेरला श्री जगदीश कुर्रे जी मंडल अध्यक्ष भीभोरी श्री संतोष कोसले जी मंडल अध्यक्ष परपौड़ी श्री मोहित डहरवाल जी मंडल अध्यक्ष खड़सरा श्री दिनेश सोनवानी जी मंडल महामंत्री श्री रमाकांत राय जी मंडल महामंत्री बेरलाश्री संतोष गेंद्रे जी मंडल महामंत्री साजा श्री अमृत दास जी श्री मनोज मारकंडे जी मंडल उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी कार्य समिति सदस्य श्री धर्मेंद्र दिवाकर जी श्री कन्हैया कोंडरे जी श्री दिलिप ढिढ़ी जीश्री वीरेंद्र कुमार देशलहरे जी श्री छोटेलाल बर्मन जीश्री सुरेंद्र दिवाकर जी श्री कृष्ण सिन्हा जी श्री सुरेंद्र कोसले जी श्री परमेश्वर गायकवाड जी श्री सुंदरलाल साहू जी श्री तोपेंद्र सोनवानी जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
आगामी बैठक 4 से 6 अप्रैल बेमेतरा विधानसभा 7 अप्रैल साजा विधानसभा 9 अप्रैल नवागढ़ विधानसभा के मंडल केदो पर बैठक रखी गई है