भिलाईकैनडू , पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने वाराणसी बाबा काशी की पावन नगरी पहुँच अपनी युवा टीम के साथ में भरी हुंकार- अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। के नारे के साथ अतुल पर्वत ने मोदी वन्स मोर 2024 की पूरी टीम के साथ घर घर गली गली सभी दुकानदारों व छोटे फुटकर पान वालो से लेकर आम जन जन तक मैंने और मेरी टीम ने साथ में सभी वरिष्ठ जनों के साथ प्रचार प्रसार किया । अतुल पर्वत ने #modioncemore2024 की पूरी टीम का आभार व धन्यवाद दिया ,की मुझे इस मुहिम में बुलाया व दुनिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के लिए वोट की अपील करने का अवसर दिया । आज मैंने यह महसूस किया व देखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री #Narendermodi जी के नेतृत्व में हमारी काशी समग्र विकास की एक मानक बन गई है।
काशी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के साथ-साथ व्यापारिक नगरी के रूप में भी स्थापित हो रही है।
यह नई काशी की बुलंद तस्वीर है।
इस असीम उत्साह और जनसमर्थन के लिए काशी वासियों का हार्दिक आभार! व धन्यवाद !