वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर को अपने हाथों में उठाकर उसके साथ खेल रहा है. जैसे ही शख्स अजगर को किस करने लगता है वैसे ही अजगर आक्रामक होकर शख्स के ऊपर हमला कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक्स बटोरने के लिए लोग अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. कई बार लोग खतरनाक जानवरों और कीड़ों तक को किस करने लगते हैं, लेकिन इसके अंजाम इतने बुरे होते हैं कि देखने वालों की आत्मा कांप उठती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को बेचैन कर दिया. जिसमें एक शख्स अजगर सांप को किस करता हुआ दिखाई दिया, लेकिन शायद अजगर को शख्स का ये दुलार नजर नहीं आया और उसने शख्स के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद शख्स के चेहरे पर गंभीर घाव हो गए।
अजगर को किस कर रहा था शख्स और फिर…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर को अपने हाथों में उठाकर उसके साथ खेल रहा है. अजगर बड़ा ही खतरनाक और डरावना मालूम हो रहा है. जैसे ही शख्स अजगर को किस करने लगता है वैसे ही अजगर आक्रामक होकर शख्स के ऊपर हमला कर देता है. शायद अजगर को शख्स का ये लाड दुलार रास नहीं आया. अजगर शख्स के चेहरे पर इतनी जोर से हमला करता है कि अजगर के दांत शख्स के होंठ और गालों में धंस जाते हैं, जिन्हें शख्स बड़ी मुश्किलों के बाद बाहर निकालता है. इस दौरान शख्स बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है।
बेहद खतरनाक होते हैं अजगर
आपको बता दें कि इंडियन रॉक पायथन जिन्हें भारतीय अजगर भी कहा जाता है, बेहद खतरनाक होते हैं. ये इतने खतरनाक होते हैं कि किसी भी शख्स को अगर जकड़ लें तो उसकी जान लेकर ही मानते हैं. हालांकि ये जहरीले नहीं होते, लेकिन इनकी एक बाइट ही इंसान के शरीर से लगभग आधा किलो मांस उखाड़ लेती है. ऐसे में शख्स के चेहरे पर हुआ हमला तो कलेजा कंपा देने वाला था. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने दे दिया सबक
वीडियो को @pmali1988 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ले भाई आ गया स्वाद. एक और यूजर में लिखा…भाई अपनी एक्स समझकर किस कर रहा होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई वो अजगर है तेरी बीवी नहीं है।