फिल्म दृश्यम भी फेल: जिस गली से गुजरते थे लोग, उसी के नीचे मिली बहू की लाश,हिलाकर रख देगी ये दर्दनाक कहानी तनु की….

0:00

तनु के परिवार वालों के अनुसार शादी के बाद से ही उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था. जिसके कारण वो एक साल तक ससुराल में नहीं रही थी. तनु से सोने के गहनों और पैसों की बार-बार डिमांड की जा रही थी।

इस साल आपने रिश्तों के ‘कत्ल’ की कई कहानियां पढ़ीं होंगी, चाहे बात सौरभ-मुस्कान की हो या फिर सोनम और राजा रघुवंशी की. लेकिन फरीदाबाद से जो मामला सामने आया है वो आपको और हैरान कर देगा. दरअसल, यहां एक लड़की जिसकी दो साल पहले शादी हुई थी, ससुराल वालों ने ना सिर्फ उसकी हत्या की बल्कि उसके शव को उसी गली में 10 फीट का गड्ढ़ा करके दफना भी दिया, जहां से वो रोज आते-जाते थे।

देहज और हत्या से जुड़ा ये मामला फरीदाबाद के पल्ला इलाके का है. उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली तनु की शादी दो साल पहले फरीदाबाद के रोशन नगर में रहने वाले अरुण से शादी हुई थी. तनु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही तनु के ससुराल वाले उसे तंग करते थे और लगातार सोने की चीज और पैसे के लिए डिमांड करते थे।

10 फीट गड्ढा खोदकर निकाला शव
पुलिस ने जेसीबी की मदद से 10 फीट गड्ढा खोदकर तनु की लाश बरामद की है. आरोप है कि तनु के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को गली में ही दबा दिया था. फिलहाल पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और ससुराल पक्ष के चारों सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

क्या कहता है तनु का परिवार
तनु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही तनु के ससुराल वाले उसे तंग करते थे और लगातार सोने की चीज और पैसे के लिए डिमांड करते थे. इसी के चलते शादी के 1 साल बाद तक वह अपने मायके में रही. इसके बाद तनु को जैसे-तैसे ससुराल भेजा गया, तब भी वह उसे टॉर्चर करते थे. ये लोग तनु से फोन पर बात तक नहीं करने देते थे।

आरोपियों ने अपना अपराध छुपाने के लिए एक ऐसी कहानी रची जिसे सुनकर तनु की बहन हैरान रह गई. तनु की बहन प्रीति के अनुसार करीब 2 महीने पहले तनु के ससुराल वालों ने कहा कि तनु घर से कहीं भाग गई है, तब हमको शक हुआ. जिसके बाद नवीन नगर चौकी में पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद वह लगातार पुलिस से गुहार करते रहे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बीती रात पुलिस ने उन्हें सूचना दी और कहा कि आप लोग जल्दी फरीदाबाद आ जाओ. जिसके बाद बॉडी निकाली गई. जिस जगह तनु की डेडबॉडी को दबाया गया वहां के पड़ोसी भी अब खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले मृतका तनु के ससुर के गली में गढ्ढा यह कहते हुए खुदवाया था कि घर का वेस्ट पानी जाने के लिए कोई जगह नहीं है. इसके तीन दिन बाद उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उनकी बहु तनु घर से भाग गई है, जिसके बाद पड़ोसियों को भी उन पर शक हुआ।

इस मामले ने डीसीपी सेंट्रल ऊषा कुंडू ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह पहले शिकायत की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गड्ढे से शव को बरामद किया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।