भिलाई में ब्लैकमेलिंग का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। बता दें कि इससे पहले सराफा व्यापारी से अश्लील वीडियो के जरिये दो करोड़ रुपये ब्लेकमेलिंग के मामले में पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया था। पीड़ित युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।


इस दौरान उसकी पहचान आरोपी आलोक मिश्रा से हुई। आलोक मिश्रा ने उसे सब्जी व्यवसाय करने का लालच देकर अपने झांसे में लिया और उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाकर मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग कर ली।
इसके बाद वह उसे अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। लोक लाज के डर से युवक किश्तों में डिमांड के अनुसार पैसे देता गया। इस तरह उसने कुल 29 लाख 40 हजार रूपये आरोपी को दे डाला। लेकिन आलोक का लालच बढ़ता गया।
इस बात से परेशान होकर युवक ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी आलोक मिश्रा को हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
शिकायत मिलने पर जामुल पुलिस ने एक्सटॉर्शन का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के छपड़ौर गांव छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आलोक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आलोक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को 20 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।