पलक गोस्वामी ने किया कमाल, NEET परीक्षा उत्तीर्ण


मां सारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक गोस्वामी ने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने 97.93 परसेंटाइल हासिल करते हुए कुल 720 में से 520 अंक प्राप्त किए।


विशेष बात यह है कि पलक ने बिना किसी कोचिंग क्लास के केवल स्वअध्ययन और आत्मप्रेरणा से यह सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपनी माँ को भी देती हैं, जिनकी प्रेरणा से वह निरंतर आगे बढ़ती रहीं। पलक का कहना है कि उन्होंने केवल NCERT की पुस्तकों से ही पढ़ाई की।
विद्यालय परिसर में पवन कुमार शर्मा ने पलक को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनकी माँ का भी आभार व्यक्त किया।
पलक गोस्वामी को अब सरकारी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में प्रवेश प्राप्त हुआ है।