रूसी हमले के दौरान महिला पत्रकार की मौत।

0:00

कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक महिला पत्रकार की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि रूस के रॉकेट अटैक में इस महिला पत्रकार की मौत हुई है। ओक्साना बाउलिना नाम की पत्रकार रूस की रहने वाली थीं और यूक्रेन में युद्ध कवरेज के लिए गई थीं।

पोडोल्स्क में रिपोर्टिंग के दौरान गई जान

आपको बता दें कि ओक्साना यूक्रेन के पोडोल्स्क जिले में लाइव कवरेज के दौरान रॉकेट हमले की चपेट में आई थीं।रूस और यूक्रेन जहां एक ओर एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं वहीं नाटो के अहम सदस्य पोलैंड ने 45 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है।

पोलैंड का कहना है कि रूसी राजनयिक जासूसी में शामिल हैं। हालांकि रूस ने पोलैंड के दावों को गलत बताते हुए कहा है कि रूस को भी अलग कदम उठाने का अधिकार है। दूसरी ओर बेलारूस ने भी कुछ यूक्रेनी राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए फौरन देश छोड़ने के लिए कह दिया है।