“प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान मूक बधिर शाला” सुपेला भिलाई में 50 वर्ष पूर्ण होने पर सवर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

0:00

“प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान मूक बधिर शाला” सुपेला भिलाई में 50 वर्ष पूर्ण होने पर सवर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसके तहत साल के श्रवण बाधित बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

“प्रयास” छत्तीसगढ़ की एकमात्र सबसे बड़ी संस्था है जो पिछले 50 वर्षों से मुक्त बधिर बच्चों के लिए कार्य कर रही है। और इन बच्चों को प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक शिक्षा प्रदान कर रही है इसके अलावा प्रशिक्षण का कार्य भी कर रही है। इस संस्था के बच्चों ने केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि चित्रकला, पेंटिंग्स,सिलाई कढ़ाई, मूर्ति कला एवं खेलकूद के मैदान में अपने जौहर दिखाएं हैं अत: हर क्षेत्र में बड़ी खामोशी से हम किसी से काम नहीं का नारा लगाया है। संत मदर टेरेसा सन 1982 में आई तो उन्होंने इस स्कूल को टेंपल आफ सर्विस” Temple of Sarvice” का नाम दिया।

इस स्वर्णिम अवसर पर (आई.पी.एस)आईजी दुर्ग रेंज के श्री राम गोपाल गर्ग एसपी (आई.पी.एस) श्री जितेंद्र शुक्ला सहित शासन के कई बड़े अधिकारी,संस्था के ट्रस्टीगण सचिव एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। लायंस क्लब भिलाई ने प्रयास को अपना स्थाई प्रोजेक्ट मानते हुए इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर संस्था के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी। अतः कार्यक्रम के समापन में सचिव महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।