

जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी के रूप में आम आदमी पार्टी से खड़े हुए समीर खान के ऊपर बीती रात कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया।
जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी के रूप में आम आदमी पार्टी से खड़े हुए समीर खान के ऊपर बीती रात कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन मौके पर आ पहुंचे।
मामले की जानकारी देते हुए महापौर प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए समीर खान ने बताया कि रात को अपने काम को खत्म करके अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर घर जा रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें चोट भी आई। घटना की जानकारी 112 डायल को दी। जहां घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है, जब समीर खान अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उनके ऊपर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले से घायल समीर खान को अस्पताल में भर्ती काया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, इस हमले के बाद समीर खान ने सुरक्षा की मांग की है।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।