दुर्ग पुलिस की देह व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार

0:00

दुर्ग पुलिस की देह व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस द्वारा देह व्यापार जैसे संगीन अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने एक नाबालिग बालिका को जबरदस्ती देह व्यापार में धकेलने का अपराध किया था।

मामले का संक्षिप्त विवरण:
थाना मोहन नगर में एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई, जिसमें उसने बताया कि वह जिला अनुपपुर (म.प्र.) की निवासी है। नवरात्रि के दौरान मैहर दर्शन हेतु घर से निकली थी। मेला समाप्ति के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक महिला प्रीति बेसरा से हुई, जिसने काम दिलाने के बहाने उसे दुर्ग ले आई।

दुर्ग लाकर आरोपी महिला प्रीति ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींचकर विभिन्न लोगों को भेजे और उसे घर में बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर पीड़िता पर दबाव डाला गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता बंद कमरे से भाग निकली और थाना मोहन नगर पहुंचकर आपबीती सुनाई।

मामले में थाना मोहन नगर में तत्काल निम्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया:
धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, 4, 6 पोक्सो अधिनियम, एवं 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई। पीड़िता के बताए अनुसार आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, एवं पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रीति बेसरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, वर्तमान निवास उरला, थाना मोहन नगर।
  2. सीमा सोनी, उम्र 47 वर्ष, निवासी उरला, थाना मोहन नगर।

दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी को इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पीड़ितों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी एवं उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।