भिलाई में बर्बरता देख सिहर उठे लोग: खुर्सीपार में फिर हुई हत्या,युवक को पत्थर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, कई पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी

0:00

भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में लोकेश्वर बंजारे नामक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह घटना देर रात की बताई जा रही हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। यहां युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

इस्पात नगरी के नाम से देश में मशहूर भिलाई में एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी गई। बदमाशों में उनके सिर को पत्थर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के का है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मृतक के दोस्त ही शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस मृतक के दोस्तों के साथ कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजहों का जल्द की खुलासा होने का अनुमान है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।