दुर्ग से प्रयागराज जाना हुआ आसान: दुर्ग से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा,इस दिन से प्रयागराज के लिए होगी रवाना,नोट कर लें रूट और टाइमिंग

0:00

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08767/08768 (दुर्ग-टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 फरवरी 2025 (रविवार) को रवाना होगी तथा टुंडला से 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को वापस आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08863/08864 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से लगतार स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं. बिलासपुर जोन से भी कुंभ मेला स्पेशन ट्रेन चल रही है. रेलवे ने विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम और दुर्ग-टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चला रही है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच को जोड़ा गया है. इन ट्रेनों से लोग आसानी से प्रयागराज आकर कुंभ मेला में आकर स्नान कर सकते हें।

विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर जोन की ओर से गाड़ी संख्या-08588 विशाखापट्टनम से 4 फरवरी को रात 10:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-08587 गोरखपुर से 7 फरवरी को शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 3:55 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 शयनयान, 3 एसी थ्री इकोनॉमी, 4 एसी टू और 1 जनरेटर कार शामिल हैं. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर आराम और सुविधाएं मिलेंगी।

दो फेरे में चलेगी दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर रेलवे जोन से प्रयागराज महाकुंभ के लिए दुर्ग-टुंडला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या-08763 दुर्ग-टुंडला स्पेशल ट्रेन 5 और 19 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी. गाड़ी संख्या- 08764 टुंडला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 6 और 20 फरवरी को टुंडला से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा और टुंडला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में लगेंगे स्थायी रूप से एसी फर्स्ट कोच

यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12442/12441) में एक अतिरिक्त एसी फर्स्ट कोच जोड़ा गया है. यह सुविधा गाड़ी संख्या-12442 (नई दिल्ली-बिलासपुर) में 4 फरवरी 2025 से और गाड़ी संख्या-12441 (बिलासपुर-नई दिल्ली) में 6 फरवरी 2025 से उपलब्ध होगी. बिलासपुर रेलवे जोन पहले से ही छत्तीसगढ़ से छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस नई सुविधा के बाद, श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और दर्शन के लिए यात्रा में और अधिक सहूलियत मिलेगी।

08767 (दुर्ग-टुंडला) कुंभ स्पेशल ट्रेन शेड्यूल प्रस्थान: दुर्ग से 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे रायपुर (11:20 आगमन, 11:40 प्रस्थान) भाटापारा (12:10 आगमन, 12:12 प्रस्थान) उसलापुर (13:20 आगमन, 13:30 प्रस्थान) पेंड्रा रोड (14:48 आगमन, 14:50 प्रस्थान) अनूपपुर (15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान) शहडोल (16:19 आगमन, 16:24 प्रस्थान) उमरिया (17:22 आगमन, 17:24 प्रस्थान) कटनी (19:35 आगमन, 19:45 प्रस्थान) प्रयागराज (02:05 आगमन, 02:10 प्रस्थान)

टुंडला (09:30 आगमन) 08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल ट्रेन शेड्यूल प्रस्थान: टुंडला से 17 फरवरी 2025 को दोपहर 11:30 बजे प्रयागराज (18:50 आगमन, 18:55 प्रस्थान) कटनी (02:05 आगमन, 02:15 प्रस्थान) उमरिया (03:25 आगमन, 03:27 प्रस्थान) शहडोल (04:30 आगमन, 04:32 प्रस्थान) अनूपपुर (05:10 आगमन, 05:15 प्रस्थान) पेंड्रा रोड (05:55 आगमन, 06:00 प्रस्थान) उसलापुर (10:00 आगमन, 10:10 प्रस्थान) भाटापारा (10:52 आगमन, 10:54 प्रस्थान) रायपुर (11:40 आगमन, 11:45 प्रस्थान) दुर्ग (12:40 आगमन)