पंजाब बाढ़ राहत के लिए गुरु नानक नगर गुरुद्वारे में आयोजित हुई विशेष बैठक


भिलाई, 7 सितंबर 2025 — गुरु नानक नगर गुरुद्वारा, भिलाई में आज एक महत्वपूर्ण बैठक एवं चर्चा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं सहायता कार्यों का समन्वय करना था। इस बैठक में विभिन्न सिख संगठनों, गुरुद्वारा प्रबंधकों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।


बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा,सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल,यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’,कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह,भिलाई के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि “पंजाब रिलीफ फंड” के अंतर्गत एकत्रित की गई धनराशि को सीधे बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्यों हेतु भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, भिलाई से 25 सेवादारों का विशेष जथा पंजाब भेजा जाएगा, जो ज़रूरतमंद क्षेत्रों में सेवा कार्यों में प्रत्यक्ष योगदान देंगे।
यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा:
“संकट की इस घड़ी में सेवा, सहयोग और मानवता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। समिति हमेशा समाज के साथ खड़ी रही है और इस कठिन समय में भी हम हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।”
इस सेवा पहल के माध्यम से भाईचारा, करुणा और समर्पण की भावना को और अधिक प्रबल करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में सभी धर्मावलंबियों और समाजसेवियों से अपील की गई कि वे इस मानवीय राहत अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपना योगदान दें।