कठिन हालात में जूझ रहे सिख परिवार की मदद के लिए आगे आए इंदरजीत सिंह, मानवता की मिसाल पेश की


कोहका हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला एक सिख परिवार इन दिनों बेहद कठिन हालात से गुजर रहा है। इस परिवार में केवल दो सदस्य हैं – नवदीप सिंह (30 वर्ष) जिन्हें पैरालिसिस हो गया है, और जसदीप सिंह (32 वर्ष) जो पूरे शरीर में लगातार कंपन की बीमारी से पीड़ित हैं। दोनों भाई शारीरिक रूप से इतने असमर्थ हैं कि किसी प्रकार का कार्य नहीं कर सकते। हाल ही में उनके पिता का भी निधन हो गया, जो उनका एकमात्र सहारा थे।


घर की हालत भी जर्जर हो चुकी थी, और आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि राशन तक उपलब्ध नहीं था। इस दर्दनाक स्थिति की जानकारी जब सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंह को मिली, तो उन्होंने तुरंत मानवीय संवेदनाओं के साथ पहल की।
इंदरजीत सिंह जी ने न केवल स्वयं उनके घर जाकर दोनों भाइयों को भोजन कराया, बल्कि उनकी परिस्थिति को समझते हुए घर की मरम्मत और पुताई करवाने का संकल्प लिया। यही नहीं, उन्होंने इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली और घर में राशन की भी व्यवस्था करवाई, ताकि इन भाइयों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
उनका यह सेवा भाव समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। जहां आज लोग अपनों तक से मुंह मोड़ लेते हैं, वहीं इंदरजीत सिंह जैसे लोग हमें यह याद दिलाते हैं कि मानवता अभी भी जीवित है।