गिलास नहीं मिला तो चिप्स के पैकेट से ही कर दिया ये आविष्कार, यूजर्स बोले-कितने तेजस्वी लोग हैं!

0:00

इंस्टाग्राम पर एक देसी जुगाड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स को चिप्स के पैकेट को गिलास में ट्रांसफॉर्म करते हुए देखा गया।

दुनिया के सांइटिस्ट चाहे जितने नवाचार या खोज कर लें मगर भारतीयों के देसी जुगाड़ के आगे सब कुछ फेल है। भारतीय लोग परिस्थिति और मुसीबत के हिसाब से आपदा में अवसर ढूंढ़ने में माहिर होते हैं। इसकी एक बानगी उस वक्त देखने को मिली जब पार्टी करने के लिए इकट्ठे हुए लोग गिलास न होने की वजह से सकते में आ गए। इसी बीच लड़कों ने एक ऐसा देसी जुगाड़ अपनाया जिसका तरीका अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मुसीबत आते ही लड़कों ने चिप्स के पैकेट को ही गिलास बना लिया और उसमें कोल्डड्रिंक पीने लग गए।

ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को nitch_insan नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ओवरलैप टेक्स्ट में लिखा है ‘जब लड़​कियां कहें यार! तुम्हारे पास गिलास नहीं है मैं कोल्डड्रिंक कैसे पियूंगी…’ ऐसी स्थिति में लड़के क्या करते हैं वो दिखाया गया है। वीडियो में लगभग 4 लड़के खड़े हैं और चारों ने चिप्स—कुरकुरे के पैकेट को आधा काटकर उसमें कोल्डड्रिंक भर दी है। इस तरह देसी जुगाड़ लगाकर लड़कों ने एक नया आविष्कार कर दिया।

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘भाईचारा ऑन टॉप।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इससे अच्छा था कि कोल्डड्रिंक की बोतल में ही बारी—बारी से पी लेते।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मंथ एंड वाला जुगाड़।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘भाई तू पिलाने वाला बन, हम किसी भी तरह से पी लेंगे।’