यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार

0:00

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार

सुबह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी को कॉल आया कि हुडको मैं रहने वाले सिख परिवार मैं महिला की मृत्यु हो गई है जिसकी जानकारी के बाद घर जाकर जानकारी मिली कि अपनी 2 बेटियों के साथ रहने वाली अनीता ग्रीवाल की 1 महीने से शंकराचार्य हॉस्पिटल मैं इलाज के दौरान दिनांक 6/09/25 को मृत्यु हो गई है जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 7/09/25 को पूरे विधि विधान से दुर्ग मुक्तिधाम मैं हुआ जिसमें यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की पूरी टीम मौजूद रही संस्कार के बाद हुडको गुरुद्वारा साहिब मैं अरदास के उपरांत गुरुद्वारे के सहयोग से लंगर सेवा की गई यदि आपके घर के आस पास भी किसी सिख परिवार के घर ऐसी जानकारी मिलती है तो हमारे संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9755212855 मैं 24 घंटे कभी भी कॉल करे।