पंजाबी विद्यार्थियों के लिए भिलाई में कैरियर कांऊसिलिंग कार्यशाला 14 को विद्यार्थियों को कांऊसिलिंग से भविष्य का निर्णय लेने में होगी आसानी


भिलाई, 10 सितंबर 2025/ रविवार 14 सितंबर 2025 को भिलाई सिविक सेन्टर में छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व कोलंबिया ग्रुप आफ इस्टीट्यूशन्स रायपुर व्दारा सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के लिए “कैरियर कांऊसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुर्ग संभाग की कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं में अध्ययन सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के राजधानी रायपुर के कैरियर सलाहकार डॉ अजीत वरवंडकर और नवदीप कौर छाबड़ा व्दारा मार्गदर्शन किया जाएगा। यह कार्यशाला सिविक सेन्टर के प्रगति भवन, बीएसपी आफिसर्स एसोसियेशन हाल, नगर प्रशासन भवन के पास में आयोजित की गई है। यह कार्यशाला प्रातः 10 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगी।


एसोसियेशन के संयोजक जी. एस. बाम्बरा और दुर्ग संभाग के प्रभारी सी.एस. बाजवा के अनुसार कार्यशाला में विद्यार्थियों को उनके कैरियर विकल्पों, उच्च शिक्षा संबंधी जानकारी, निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, परीक्षा में तनावमुक्त रह कर लक्ष्य निर्धारण करने संबंधित जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों व उनके पालकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। संभागीय स्तर की एक दिवसीय कार्यशाला में दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई, दल्ली राजहरा, राजनांदगाव, कवर्धा, बेमेतरा, डोंगरगढ़ के सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थी शामिल हो सकेगें। आयोजकों के अनुसार कार्यशाला में लगभग एक सौ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस कार्यशाला से विद्यार्थियों और उनके पालकों को विद्यार्थियों को अपने भविष्य का कैरियर चुनने में काफी मदद मिलेगी। कार्यशाला में इच्छुक सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थी सरदार सी. एस. बाजवा से उनके मोबाईल नंबर 9424209005 में संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन रायपुर केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय व अन्य सेवाओं से रिटायर्ड एवं सेवारत अधिकारियों व्दारा जनवरी 2018 में गठित समाजसेवी संस्था है। “सरबत दा भला के उद्देश्य से कार्यरत संस्था चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में तथा पारिवारिक परामर्श की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। एसोसियेशन ने इसके पूर्व रायपुर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए कैरियर कांऊसिंलिग का कार्यशाला का आयोजन किया था।