सीमेंटीकरण के लिए 49 लाख की स्वीकृति पर विधायक रिकेश ने डिप्टी सीएम साव का जताया आभार

0:00

सीमेंटीकरण के लिए 49 लाख की स्वीकृति पर विधायक रिकेश ने डिप्टी सीएम साव का जताया आभार

भिलाई नगर, 08 सितंबर। नगर निगम भिलाई के कोहका वार्ड में उपयोगी सीमेंटीकरण कार्य के लिए राज्य शासन से मिली 49 लाख की स्वीकृति पर विधायक रिकेश सेन ने हर्ष व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि कोहका में सीमेंटीकरण कार्य की महति आवश्यकता थी। हाल ही में वार्ड दौरा के समय वार्ड-12 पहुंचने पर रानी अवंती बाई चौक, बजरंग पारा, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, शिक्षक नगर एवं इन्द्रावती नगर के रहवासियों से चर्चा कर उन्होंने सीमेंटीकरण के लिए प्रस्ताव भिजवाया था जिसे स्वीकृति मिली है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अधोसंरचना मद से सीमेंटीकरण कार्य के लिए स्वीकृत लगभग 49 लाख रूपये के लिए नगरीय निकाय मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरूण साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस राशि से अवंती बाई चौराहे से बजरंग पारा, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, शिक्षक नगर और इंद्रावती नगर में सीमेंटीकरण कार्य होगा ताकि लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी खत्म हो।