नगर के विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे हैं कुछ मौकापरस्त लोग, नगर पालिका अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का कर रहें घिनौना प्रयास: महासचिव जसविंदर गिल

0:00

नगर के विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे हैं कुछ मौकापरस्त लोग, नगर पालिका अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का कर रहें घिनौना प्रयास..!!
युवक कांग्रेस जिला महासचिव जसविंदर गिल

दल्ली राजहरा-युवक कांग्रेस जिला महासचिव जसविंदर गिल ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों और नगरवासियों के मंशानुरूप नगर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से विगत दिनों 18 नवंबर को नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा नगर के सभी 27 वार्डों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.40 करोड़ का निविदा जारी किया गया था , निविदा में पारदर्शिता लाने के लिए सभी ठेकेदारों की उपस्थिति में निविदा फॉर्म खोला गया था। टेंडर जारी करने से लेकर उसके निष्पादन और काम के आवंटन तक शासन के निर्धारित नियमों का पालन किया गया है। कुछ भाजपाई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के चक्कर में निविदा में गड़बड़ी का राग अलाप कर आरोप लगा रहे है जो बिल्कुल निराधार है साथ ही साथ नगर पालिका अध्यक्ष के छवि को धूमिल करने का घिनौना प्रयास कर रहे हैं।


पिछले 10 वर्षों से नगर पालिका में कार्य करने वाले 80 प्रतिशत ठेकेदार भाजपा से जुड़े हुए हैं या कहें तो नगर पालिका में कार्य करने वाले ज्यादातर ठेकेदार भाजपाई ही हैं। इन्हें इनके मंशानुरूप काम मिला तो ठीक नहीं तो टेंडर में गड़बड़ी का झूठा राग अलापना इनकी पुरानी प्रवित्ति है । इनका सीधा निशाना नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर होते है,किंतु नगर के जनता की बीच इनकी सक्रियता और लोकप्रियता से भयभीत होकर कुछ और भाजपाई नगर पालिका अध्यक्ष पर झूठा आरोप लगाकर इनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं लेकिन कुंठित नियत और दोगलेपन के कारण ये कभी सफल नहीं हो पाते। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा टेंडर प्रक्रिया में बिल्कुल पारदर्शिता से काम करते है। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार कार्य करवाया जा रहा है जो कुछ भाजपाई नेताओ को हजम नही होता क्योंकि आगामी निकाय चुनाव होने के कारण भाजपायी इनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे है,नगर के जनप्रिय अध्यक्ष हमेशा नगरवासियों की समस्याओं को हल करते है।