शिवांगी जोशी ने मोहसिन खान संग ब्रेकअप वाली खबर पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर बताया सच

0:00

टीवी स्टार शिवांगी जोशी और मोहसिन खान छोटे पर्दे की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उनकी ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने कई लोगों का दिल जीता। जहां मोहसिन ने कार्तिक की भूमिका निभाई, वहीं शिवांगी नायरा की भूमिका में नजर आईं। इनके फैंस प्यार से इन्हें ‘कायरा’ कहने लगे।

हाल ही में, शिवांगी का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें बताया गया था कि शिवांगी के लिए कथित तौर पर अपने सह-कलाकार से ब्रेकअप के बाद मूव ऑन करना मुश्किल हो गया है। अब शिवांगी ने डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बालिका वधू 2 की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उस लेख का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसके बाद ये सारा शुरू हुआ है

शिवांगी जोशी ने कहा है कि उनकी कही बातों को गलत तरीके सा पेश किया गया है। एक्ट्रेस ने मोहसिन खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की, जो कायरा फैंस के लिए खुशी की खबर है। शिवांगी ने लिखा- ‘मैंने कहा कि मेरे तत्कालीन चरित्र नायरा से आगे बढ़ना मुश्किल है किसी और से नहीं।’

अपनी इंस्टाग्राम श्टोरी में शिवांगी जोशी ने लिखा, ‘मेरे बारे में एक लेटेस्ट आर्टिकल कई मायनों में मिसलीडिंग है। आर्टिकल में काफी कुछ लिखा गया है, जिसे दूसरे मीडिया पोर्टल ने देखा और फिर से गलत तरीके से बताया। सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि मेरी लाइफ में सब कुछ अच्छा और खुशनुमा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नायरा के सभी फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मोहसिन और मेरे अगले प्रोजेक्ट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। इसलिए संपर्क में बने रहें।’ शिवांगी अपने ‘मूव ऑन’ कोट को समझाते हुए कहती हैं कि मैंने कहा था कि मुझे अपने कैरेक्ट नायरा से अलग हो पाना मुश्किल है।’