

अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध बी एस पी द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही

प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज खुर्सीपार में अवैध हटाया गया । अवैध कब्जेधारी द्वारा बी एस पी भूमि को घेर कर दुकान बना लिया गया था जिसे हटा दिया गया ।
संपदा न्यालय द्वारा पारित डिक्री के आधार पर सेक्टर-2से एक आवास, सेक्टर-3 से एक आवास, सेक्टर-6 से दो आवास,सेक्टर-5 से एक आवास,सेक्टर-4 से एक आवास, सेक्टर-1 से दो आवास, संपदा न्यालय को सौपा गया ।सेक्टर-8 के एक आवास को अलॉटी को सौपा गया व सेक्टर-7 के एक आवास रखरखाव कार्यालय को सौपा गया।प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध अभियान/कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।जरूरत पड़ने पर अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।
