शपथ फाउंडेशन भिलाई के दीपावली मिलन समारोह मे जरुरत मंद दिव्यांगो को ट्राय सायकल प्रदान किया गया।

0:00

शपथ फाउंडेशन भिलाई के दीपावली मिलन समारोह मे जरुरत मंद दिव्यांगो को ट्राय सायकल प्रदान किया गया
सर्वप्रथम हनुमान जी की आराधना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,संस्था के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी ,अध्यक्ष आशोक गुप्ता व गणमान्य नागरिको के द्वारा पूजा अर्चना की गई!
पूजा के ठीक बाद भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी व ममता द्वारा मधुर भजन व आये अतिथियों का स्वागत गीत गाकर व उपस्तिथ अतिथियो का स्वागत गुलाब के फुल देकर किया गया !


तद पश्चात मकसूदन साव एव अमित साहनी दिव्यांग अस्तिबाधीत का सम्मान करते हुये आरती कर उन्हे ट्राई सायकल का वितरण किया गया!
तद्प्श्चात ,संस्था के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी, अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं उपस्तिथ अतिथियो द्वारा बारी बारी से एक दुसरे को दीपावली कि बधाई दी गई!
इस दौरान शपथ परिवार के आव्हान पर ” शपथ के बेनर मे एक शपथ ” मै अपने जीवन काल मे सामाजिक उत्तरदायित्वो का पुर्ण रुप से पालन करूंगा और अपने आस पास स्वक्षता को बनाये रखुंगा व इस हेतू औरो को भी प्रेरित करूँगा ” मे हस्ताक्षर सार्वजनिक रुप से अतिथियो द्वारा किया गया !


इस दौरान कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य जनो मे श्री राजेश चौहान ,प्रभजय चतुर्वेदी,बृजमोहन सिंह , इरफ़ान खांन ,अरुण सिसोदिया ,के के झा ,आदित्य सिंह,अरविंद सिह ,अरविंद जैन ,श्री व श्रीमती पुरषोत्तम परवानी ,अजय भसीन,केशव चौबे , आर के श्रीवास्तव ,नागेन्द्र मिश्रा, सुधाकर फ़ूलमाली,प्रमोद जैन,आमिर अहमद,गोरा दास,डब्बू नाहर,उर्मिला उपाध्याय,शंकर लाल देवांगन,अनिल शुक्ला,विकास जयसवाल,सूरज साहू,राज अड़तिया,हेमंत सिंह, अभिषेक राय,दलजीत सिंह ,गुरमीत सिंह, लल्लन यादव,विकास सिंह ,शरद मिश्रा, अरुण शर्मा,पप्पू सिंह एवं शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी,अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य ,कनैह्या चुरहे ,कल्पना स्वामी , रश्मी सागर,आशू महाजन उपस्तिथ थे !


मंच का संचालन संस्था के अनिल शुक्ला, कल्पना स्वामी द्वारा , स्वागत – संरक्षक वीरेंद्र सतपथी व आभार अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा, आगे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा – अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा व
धन्यवाद भाषण – कनैहया चूहरे द्वारा किया गया !

शपथ फाउंडेशन,भिलाई
9109833227