अपराधियों के हौसले बुलंद: कानून और पुलिस व्यवस्था की उड़ाई खुलेआम धज्जियां…,रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के घर के सामने बदमाशों का तांडव,युवक को चाकू मारकर किया घायल

0:00

राजधानी के वीआईपी और अत्यधिक सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून और पुलिस व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाने से भी नहीं हिचक रहे।

हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें स्पीकर हाउस के ठीक सामने कुछ नाबालिग बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी वारदात न सिर्फ दिनदहाड़े हुई, बल्कि इतने संवेदनशील इलाके में हुई जहां हर पल पुलिस की निगरानी रहती है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक अपने किसी काम से उस क्षेत्र में गया हुआ था।

तभी चार से पांच नाबालिग लड़कों का एक झुंड वहां पहुंचा और अचानक उसे घेर लिया। पहले तो युवकों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, लेकिन कुछ ही पलों बाद उनमें से एक ने जेब से चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया। युवक को चाकू से पीठ और कंधे पर गंभीर चोट आई है। घटना के वक्त पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाया और हमलावर मौके से भाग निकले। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई, वह यह कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं और उनके चेहरों पर पुलिस या कानून का कोई खौफ नहीं दिखा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बहुत ही बेखौफ अंदाज में आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावरों की हरकतें और उनका बर्ताव स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रही है, लेकिन नाबालिगों के इस तरह के हमले से चिंता का माहौल है। इस घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के अत्यंत संवेदनशील इलाके में अगर अपराधी बेखौफ होकर हमला कर सकते हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता स्वाभाविक है।