दुर्ग जिले में बीती रात से बारिश का दौर जारी

0:00

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दुर्ग जिले में बीती रात से रुक रुकर बारिश का दौर जारी है,आसमान में बादल छाए रहने से आज भी बारिश होने की संभावना है।

बारिश के साथ जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी खबर मिल रही है. बेमौसम हुई इस बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिले में इस समय धान खरीदी का काम जोरों पर है अचानक हुई इस बारिश से किसान अथवा धान खरीदी केंद्र में रखे धान के खराब होने की संभावना है. साथ ही धान खरीदी में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

उम्मीद जताई जा रही है कि 31 दिसंबर के बाद बादल पूरी तरह से छंट जाएँगे जिसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है।