अटकलें फिर हुईं तेज: इस राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा?,सियासी गलियारों में मचा हड़कंप …

0:00

कर्नाटक में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री बदल सकती है. हालांकि इसको लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सीएम सिद्धारमैया ने जो बयान दिया, उसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. राज्य में चुनाव जीतने के बाद कथित तौर पर तय हुआ था कि ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदला जाएगा

मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम चल रहा है. बीते गुरुवार को सिद्धारमैया के बयानों से संकेत मिले हैं कि उनके और डीके शिवकुमार के बीच बातचीत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि आखिर में आलाकमान को ही हर बात पर फैसला लेना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सिद्धारमैया के इस बयान को उनके पहले दिए गए बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है, जब वो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की बात कहते थे और राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की खबरों का खंडन करते थे. हालांकि इसको लेकर जब डीके शिवकुमार से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी पद की महत्वाकांक्षा को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम अपना काम करते रहेंगे. नेतृत्व को लेकर पार्टी आलाकमान ही तय करेगा।

डीके शिवकुमार ने जैन गुरु से लिया आशीर्वाद

शिवकुमार ने जैन आध्यात्मिक गुरु गुणाधर नंदी महाराज से गुरुवार को आशीर्वाद लिया. उन्होंने धर्म गुरु से मुख्यमंत्री बनने के आशीर्वाद को लेकर कहा कि वह अपनी इच्छानुसार आशीर्वाद देने के लिए स्वतंत्र है और हम इसका सम्मान करते हैं. हालांकि पार्टी के फैसले सर्वोच्च हैं और हम इसका पालन करेंगे।

2023 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत
कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तब डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ही सीएम पद की रेस में थे. हालांकि पार्टी ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया गया. तब कहा गया था कि ढाई साल के बाद राज्य में सीएम बदला जाएगा।