वार्ड नंबर 23 के प्रभावशाली युवा प्रदीप बाग भाजपा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

0:00

वार्ड नंबर 23 के प्रभावशाली युवा प्रदीप बाग भाजपा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

दल्ली राजहरा वार्ड नंबर 23 कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रदीप बाघ ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए l भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं बालोद जिला चुनाव प्रभारी नीलू शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू द्वारा प्रदीप बाघ को गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई l प्रदीप बाघ को भाजपा में शामिल कराने में राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की अहम भूमिका रही l

इस अवसर पर कृष्णकांत पवार यशवंत जैन,राकेश यादव(छोटू)चेमन देशमुख प्रीतम साहू दिलीप शर्मा वीरेंद्र साहू संध्या भारद्वाज अभिषेक शुक्ला मंचस्थ थे l प्रदीप बाग को भाजपा का सदस्य बनने पर मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह ( गुड्डू ) ,मदन माइती , मंडल मंत्री शीतल नायक ,राजेश दसोंड़े, संतोष देवांगन , रामेश्वर साहू , किरण सिन्हा ,बॉबी छतवाल , मंडल उपाध्यक्ष ,रमेश गुर्जर , सुजीत झा ,महेंद्र पिपरे ,राजेश कांबले , सोहद्रा ठाकुर ,मनजीत कौर ,अंजू साहू, पुरोबी वर्मा ,सुरेंद्र बेहरा , शंकर साहू , निलेश श्रीवास्तव ,सुमित जैन , गिरधर सिन्हा ,सोनू ठगेल , हुकुम सिंह ठाकुर , स्वाधीन जैन उमेश विश्वकर्मा ,गीता मरकाम , उषा साहू एवं भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी l