दल्ली राजहरा पुलिस प्रशासन साइबर क्राइम और चोरी के दो बड़े मामला को सुलझाने के साथ शहर के बीच आम जनता एवं पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने में कामयाब।

0:00

दल्ली राजहरा पुलिस प्रशासन साइबर क्राइम और चोरी के दो बड़े मामला को सुलझाने के साथ शहर के बीच आम जनता एवं पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने में कामयाब।

लौह नगर दल्ली राजहरा में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती चित्रा वर्मा और नगर पुलिस निरीक्षक श्री सुनील तिर्की के द्वारा दल्ली राजहरा के आम जनता जनप्रतिनिधियों से बेहतरीन तालमेल और सहयोग रहा l आम जनता और पुलिस के बीच पुलिस मित्र की परंपरा को निर्वाह करते हुए दल्ली राजहरा में , जन प्रतिनिधि , आम जनता एवं पुलिस सभी एक दूसरे के साथ बेहतरीन सहयोग का काम किया है l जिसके फल स्वरुप के दल्ली राजहरा में विभिन्न त्योहार जिसमें 11 दिन तक चली भगवान गणेश की स्थापना से लेकर विसर्जन तक , उसके बाद 9 दिन तक चले मां शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि से लेकर विसर्जन तक फिर दशहरा मैदान का कानून व्यवस्था साथ ही भारत का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा दल्ली राजहरा में शांतिपूर्ण ढंग से बिना कोई गंभीर अपराध हुए संपन्न हुआ। इसके लिए राजहरा के निवासियों के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीमती चित्रा वर्मा एवं नगर पुलिस निरीक्षक सुनीत तिर्की जी का आभार व्यक्त किया गया।

पूर्व में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य नहीं होने से आए दिन वाद-विवाद होते रहता था कई संवेदनशील जगह पर अपराध भी नवरात्रि एवं गणेश पक्ष में भी होते थे l लेकिन दोनों पुलिस अधिकारियों के द्वारा राजहरा वासियों के साथ मित्रवत व्यवहार और अपराधियों के मन में खौप के कारण बहुत कुछ बदलाव आया है l पूर्व के मुकाबले में छुट पुट अपराध को छोड़कर बड़ी अपराधीक गतिविधियों का ग्राफ नीचे गिरा है l

वही दल्ली राजहरा नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की जी के द्वारा एक चर्चित साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी के मामले जिसमें मास्टरमाइंड आरोपी सोनू के द्वारा पथराटोला निवासी से ₹24 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी l उस आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने के साथ-साथ लूट की राशि ₹ 24 लाख रुपया जपती के साथ बिहार से लेकर आए थे l केस ऐसा कि इसमें पूरी फिल्म बन सकती है l य़ह केस पुलिस के लिए आंखों में पट्टी बांधकर अंधेरे में सुई ढूंढने जैसे था l मामला इतना संदिग्ध था कि आरोपी के द्वारा दिए गए हर चीज फर्जी पाया गया था l जिसमें आधार कार्ड फर्जी , बैंक खाता में दिया गया नाम और पता फर्जी , मोबाइल सिम फर्जी, सीम किसी और के नाम था l फिर भी उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की जी के सूझबूझ और बेहतरीन नेतृत्व से बिहार से आरोपी को पकड़ कर दल्ली राजहरा ले कर आये थे।

दूसरा मामला कल देखने को मिला जहां ₹623600 की सोने चांदी की जेवरात के साथ 63600 नगदी राशि भी चंद घंटे के भीतर दल्ली राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की जी के सूझबूझ से कुशल मार्गदर्शन में राजहरा पुलिस के द्वारा आरोपियों को पड़कर उनके द्वारा चोरी की गई रकम और सामान जप्त किया गया।