भिलाई में भीषण सड़क हादसा: भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी रिचा कौशिक की दर्दनाक मौत,सभी लोग ढाबा में खाना खाने गए थे….

0:00

दुर्ग राजनांदगांव बायपास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी 22 वर्षीय रिचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रिचा अपनी दोस्तों के साथ कार CG 07 CP 7214 में यात्रा कर रही थी।

दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार 22 साल की युवती की इलाज के दौरान श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में मौत हो गई वही कार में सवार तीन युवक घायल हो गए जिनका इलाज बाईपास टोल के समीप आरोग्यं अस्पताल में इस समय जारी है ,तीनों आईसीयू में भर्ती हैं चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है तीनों के सिर में हाथ में पैर में और पसली में गंभीर चोटें आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे के करीब दुर्ग बायपास रोड पर अर्जुन ढाबा के समीप सड़क एक्सीडेंट में हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की इकलौती पुत्री रिचा कौशिक 22 साल की इलाज के दौरान राजधानी रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई …

इस दुर्घटना में घायल तीन अन्य लोगों को दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल जिलाध्यक्ष की पुत्री को रायपुर ले जाया गया जहां सिर में गंभीर चोट की वजह से नहीं बचाया जा सका है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

निधन की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हाऊसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्वीटी कौशिक के निवास पर खबर मिलते ही लोग पहुंचने लगे हैं। जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक के एक पुत्र और पुत्री थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार स्तब्ध है। इस दुर्घटना में घायल मयंक यादव पिता गुप्तेश्वर यादव 25 साल निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव 25 साल निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड एवं हर्ष यादव 24 साल निवासी कोहका भिलाई भी घायल हो गए जिनका इलाज आरोग्यं अस्पताल में जारी है मयंक और आयुष चचेरे भाई हैं ,दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सड़क दुर्घटना में रिचा कौशिक की आकस्मिक मौत पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिंन्हा ,उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ,पार्षद विनोद सिंह,पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया , अरविंदर सिंह खुराना,शारदा गुप्ता,महेश वर्मा, पीयूष मिश्रा, गीता विश्वकर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमलाल साहू, राम उपकार तिवारी, डॉक्टर दीप चटर्जी, अमित मिश्रा, रितेश ठाकुर, त्रिलोचन सिंह, राजेंद्र सिंह अरोरा ,पार्षद वीणा चंद्राकर, श्रीमती रश्मि सिंह, शंकर लाल देवांगन, सुमन शील, राजीव चौबे, उर्मिला उपाध्याय ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। 15 मार्च को रिचा कौशिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, और परिवार एवं मित्रों में गहरी उदासी व्याप्त है।