विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0:00

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) द्वारा गोदग्राम कोनारी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी रॉलिक बेंजामिन दास ने की । मुख्य वक्ता सामाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. भूमिका मिश्रा ने वैज्ञानिक तथ्यों और आंकड़ों के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को समझाते हुए बताया कि तंबाकू न केवल कैंसर, हृदय रोग और सांस लेने संबंधी समस्याओं का कारण है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से भी परिवारों को प्रभावित करता है। उन्होंने यह भी बताया कि तंबाकू त्यागने के लिए परामर्श और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ लेना चाहिए।


कार्यक्रम में डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. सीमा द्विवेदी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रौनिका वाणी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और ग्रामवासियों से स्वस्थ आदतें अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया अतः कार्यक्रम आयोजकों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के जनहितकारी अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएंगे।