अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन। पार्षद एवं कांग्रेसियों ने आयुक्त को गुलाब भेट की

0:00

अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन। पार्षद एवं कांग्रेसियों ने आयुक्त को गुलाब भेट की

नगर पालिक निगम भिलाई की आयुक्त राजीव पांडेय के तानाशाही एवं मनमानी के विरोध में कांग्रेस पार्षद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं के आज तीसरे दिन भी धरना जारी रहा, निगम प्रशासन के आयुक्त के द्वारा किसी प्रकार से पहल नहीं किया गया।सभी पार्षदों एवं कांग्रेस के साथियों ने आयुक्त को गुलाब फूल भेंट कर सभी मांगों को पूरा करने को कहा। मगर आयुक्त महोदय का जवाब संतुष्टि जनक नहीं मिलने पर। पार्षदों ने धरना जारी जारी रखने की बात कही। पार्षदों ने सभी वार्डन में समान ढंग से विकास कार्य करने की बात कही, मूलभूत की राशि सभी वार्डों में बराबर देने की मांग की।जिससे नाली,पाइप लाइन संधारण,सड़क संधारण जैसे कार्य के पार्षद अपने वार्ड में करा सके।


17 सितंबर 2024 को नया बोर खनन करने का कार्यादेश हुआ है उसे सभी वार्ड में कराने को कहा है।15 वित्त की राशि से सभी वार्ड विकास कार्य कराने की मांग की।


धरना में उपस्थित लालचंद वर्मा पार्षद, राजेश चौधरी पार्षद, सेवन कुमार ठाकुर पार्षद, रामानंद मौर्य पार्षद, केशव चौबे पार्षद, उषा शर्मा पार्षद, डी काम राजू पार्षद पति, नरसिंह नाथ, अजय शिरवावीकर,, शोयब मोहम्मद, अनुसूया मरकाम, जमील अहमद वकील, राम कांत देश लहरा, विक्की शर्मा, शिव साहू, विनय शर्मा पार्षद पति, मिथिलेश जी, बंटू शर्मा, प्रमोद तोरले, शमशेर सिद्दीकी, धर्मेंद्र वैष्णव, दिनेश ठाकुर बलदाऊ पिपरिया, गोविंद वर्मा अनवर हुसैन, श्याम दास वर्मा प्रमिला यादव परमेश्वर चौहान ईश्वरवाती यादव तेरा भाई सूखती वर्मा जांबई टंडन सीता देवी उर्मिला ध्रुव उर्मिला गणवीर लीलावती प्रजापति कविता अगस्त्य कोरे अधूरा प्रजापति निर्मला के सुख यादव मनीष साहू ममता दिनकर गिरजा सागर हीरावती निषाद आदि उपस्थित थे।