छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने चाय वाला, तो कांग्रेस ने अखबार बांटने वाला युवक पर जताया भरोसा

0:00

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर चाय वाला पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले युवक को चुनावी रण में उतारा है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर चाय वाला पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले युवक को चुनावी रण में उतारा है। दोनों ही पार्टी ने बड़ा दाव खेला है।

नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दाव खिलते हुए रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से 25 वर्षीय गावेश साहू को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है। गावेश एक साधारण परिवार से हैं। गावेश की मेहनत और सेवा भाव को देखते हुए कांग्रेस आला कमान ने उस पर भरोसा जताया है।

कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले युवक पर जताया भरोसा
गावेश साहू पिछले 10 वर्षों से घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे गौ सेवा में भी सक्रिय हैं और अब तक डेढ़ सौ से अधिक गायों की देखभाल, इलाज, और मिट्टी देने जैसे कार्यों में योगदान दे चुके हैं।

पार्टी ने उन्हें पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड 09 से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गावेश अब क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने आज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करवा लिया है।

बीजेपी ने चाय बेचने वाला को बनाया उम्मीदवार
अनसूचित जाति के लिये आरक्षित रायगढ़ नगर निगम से बेहद गरीब कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है। वे पिछले 29 साल से बीजेपी कार्यकर्ता हैं। चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर किया है।