

अतुलअतुल ने लिया डेरा ब्यास के प्रमुख का आशीर्वाद,आज बाबा गुरिंदर सिंह जी ढिल्लों जी राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुँच (RSSB) के आध्यात्मिक प्रमुख राधा स्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख बाबा जी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में बना कोसा का अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और सत्संग में भाग लिया ।
साथ ही बाबा जी के साथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा किया और वहाँ पर आधुनिक मेगा रसोई का भी दर्शन किया जहां सैकड़ों लोग 5,00,000 से ज्यादा लोगों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भोजन बनाते हैं। अतुल पर्वत ने कहा
गुरुओं का आशीर्वाद सदैव प्रदेश और आम जनता के लिए लगन के साथ काम करने की ऊर्जा देता है।

उन्होंने कहा कि ‘वह बहुत भाग्यशाली हैं जिनको पूज्य बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आशीर्वाद मिला है। राधा स्वामी डेरा ब्यास ने समाज सेवा और लोगों को धर्म का मार्ग दिखाने के लिए मील पत्थर स्थापित किया है। यहां देश-विदेश से बड़ी तादाद में लोग सत्संग सुनने के लिए आते हैं। अतुल पर्वत ने कहा कि कोरोना काल में भी डेरे की तरफ से मानवता की जो मिसाल पेश की गई वह बहुत ही दुर्लभ है। इस दौरान डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अतुल पर्वत से समाज सेवा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी लोगों में शांति और सद्भाव बना रहे।
!! राधा स्वामी !!
