रेलवे फाटक बंद होने पर एक शख्स ने इंतजार करने के बजाय बाहुबली स्टाइल में अपनी बाइक कंधे पर उठाई और रेलवे ट्रैक पार कर गया। यह नजारा देख वहां खड़े लोग हैरान रह गए. वीडियो X पर वायरल हो रहा है, जिसे लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
भारतीय रेलवे हमेशा यात्रियों को रेलवे स्टेशन और ट्रैक पार करते समय सावधान रहने की सलाह देता है, लेकिन कई लोग इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसा ही एक नजारा इस वायरल वीडियो में दिखा, जहां एक शख्स ने अपनी बाइक कंधे पर उठाकर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर ली।


फाटक बंद हुआ तो नहीं रुका शख्स
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एक आदमी ने अपनी बाइक कंधे पर उठाकर रेलवे बैरियर पार कर लिया.” 18 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बंद रेलवे फाटक के सामने खड़ा है. लेकिन इंतजार करने के बजाय, वह अपनी बाइक से उतरता है और बाहुबली की तरह कंधे पर उठा लेता है. फिर बड़े आराम से रेलवे ट्रैक पार कर जाता है. यह देखकर वहां खड़े लोग हैरान रह जाते हैं और बस उसे देखते रह जाते हैं.
कंधे पर बाइक उठाकर कर दिया हैरान करने वाला कारनामा

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से इसे 6 मार्च को पोस्ट किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं
लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “असली बाहुबली यही है.” दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, “कौन कहता है कि इंडिया में आयरनमैन नहीं है? मार्वल को इस आदमी की तलाश है.” वहीं, किसी ने अंदाजा लगाया कि “यह मध्य प्रदेश से है.”कुछ लोगों ने हैरानी जताई और पूछा – “आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी?”
साथ ही, तमाम यूजर्स खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – असली बाहुबली यही है। दूसरे ने कमेंट किया- कौन कहता है कि इंडिया में आयरनमैन नहीं है? मार्वल को इस आदमी की तलाश है, अगला सुपरहीरो यही है! वहीं तीसरे यूजर ने कहा – यह मध्य प्रदेश से है। जबकि कई लोगों ने हैरानी जताई कि आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी। वैसे इस वीडियो को देखकर आपकी क्या राय है?