महादेव बेटिंग एप मामला: सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, अब कर सकती है पूछताछ,सियासी गलियारों में मचा हड़कंप …

0:00

सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

महादेव बेटिंग एप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल को आरोपी बनाया गया है। वे छह नंबर के आरोपी बनाए गए हैं। एफआईआर में बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

अब सीबीआई इस मामले में पूर्व सीएम बघेल से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने हाल ही में देशभर में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 जगहों पर छापेमारी की थी। कई राजनेता, नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी। इनमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में छापे मारे गए थे। इस दौरान कई राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों के परिसरों पर तलाशी लेकर छानबीन की गई थी। सीबीआई इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी।

15 घंटों तक चली छापेमारी
इसके अलावा सीबीआई ने गुरुवार को दो एसआइ सहित चार पुलिसकर्मियों को सीबीआई दफ्तर तलब कर पूछताछ की है। सीबीआई ने बुधवार को बघेल के भिलाई स्थित आवास में 15 घंटों तक चली छापेमारी के दौरान फोन जब्त किए थे।

जांच एजेंसी ने जेल में बंद उनकी उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया के करीबी माने जाने वाले जगदलपुर में तैनात पुलिसकर्मी सूरज कश्यप, भिलाई क्राइम ब्रांच के तत्कालीन एएसआइ पूर्ण बहादुर टिर्की, एएसआइ सम्मित मिश्रा और भिलाई छावनी थाने में तैनात अमित दुबे को रायपुर सीबीआई कार्यालय बुलाकर पूछताछ की है। उनके निवास पर भी टीम ने एक दिन पहले दबिश दी थी।


आइपीएस अभिषेक पल्लव के निवास पर हुई छापेमारी
बुधवार को आइपीएस अभिषेक पल्लव के निवास से हार्ड डिस्क के साथ मोबाइल जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जब्त इलेक्ट्रानिक के साथ मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य की जांच सीबीआई अपने फारेंसिक लैब में करेगी। जांच में तीन साल तक का डाटा रिकवर किया जाएगा।

सीबीआई आइपीएस आनंद छावड़ा, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल और अभिषेक पल्लव को एक-एक कर दफ्तर बुलाकर पूछताछ करेगी। वहीं सभी संपत्ति की भी जानकारी जांच एजेंसी जुटा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर बघेल का निशाना
बघेल ने कहा कि महादेव एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। तंज कसा कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के यजमान बने थे। यदि सरकार चाहे तो प्रदीप मिश्रा से मदद ले लेती। वे एक मंत्र फूंकते और तुरंत उनको दुबई से भारत ले आते, लेकिन वह भी नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल होगा, चाहे कोई भी हो, कार्रवाई तय है।