0:00

रायपुर। रायपुर के लालपुर इलाके में एमएमआई अस्पताल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. बम की धमकी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिम्मेदारी ली। सैपरों का एक दस्ता और कुत्तों का एक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। यह मामला टिकरापारा थाने का है। मिली जानकारी के मुताबिक, एमएमआई अस्पताल के आपातकालीन विभाग के प्रमुख को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकी दी।
पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले किशोर को हिरासत में लिया गया है। युवक ने कालीबाड़ी इलाके में किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन से कॉल की. सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया लेकिन कुछ नहीं मिला। आरोपी युवक को धमकी क्यों दी गई, यह स्पष्ट नहीं है।
