‘सी बी एस प्रवेश परीक्षा’:आभा शर्मा ने किया टाप

भिलाई । पं रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित मूल विज्ञान केन्द्र द्वारा एकीकृत स्नातकोत्तर एवं अनुसंधान हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 29 मई को घोषित किया गया जिसमें गौड़ ब्राह्मण समाज भिलाई की आभा शर्मा 131/150 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं । उल्लेखनीय है कि सी बी एस पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा २० मई को आयोजित की गई थी जिसमें संपूर्ण छग से 1334 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से जीव विज्ञान हेतु २० व गणित विषय हेतु २० विद्यार्थियों का चयन पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किया जाता है । चयनित विद्यार्थियों को संपूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान 5000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आभा शर्मा नें अपनी शालेय शिक्षा जीव विज्ञान विषय लेकर डीएवी भिलाई से 92.6% अंको के साथ उत्तीर्ण की है ।

अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा कहते हैं
यह सुनकर दिल को सुकून मिलता है व गर्व का अनुभव होता है कि गौड़ ब्राह्मण परिवार भिलाई की बिटिया किसी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही । मैं गौड़ ब्राह्मण परिवार भिलाई की ओर से सफल विद्यार्थी और उनके पालकों को बधाई देता हूँ और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । आशा करता हूँ कि प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम आने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा ।