के डी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ……

के डी पब्लिक स्कूल दुर्ग में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात छात्रों ने उत्साह के साथ विद्यालय में वापसी की ।विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें नए शैक्षणिक क्षेत्र के शेष भाग के लिए शुभकामनाएं दी, उन्होंने छात्रों को ग्रीष्म अवकाश के पश्चात अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रथम दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई तत्पश्चात मोटिवेशनल सॉन्ग प्रस्तुत किया गया । विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास का अभ्यास कराया गया । छात्रों ने अपने ग्रीष्म अवकाश के अनुभवों को साझा किया तथा नए शैक्षणिक क्षेत्र के शेष भाग के लिए अपनी तैयारी दिखाई। विद्यालय के प्रबंधकों ने सभी शिक्षकों छात्रों एवं अभिभावकों को नए शैक्षणिक क्षेत्र के शेष भाग के लिए शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
