महासमुंद: सड़क दुर्घटना में भाजपा नेत्री के पति की मौत,टाटा सफारी ने स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर,ग्रामीणों में आक्रोश, टाटा सफारी पर किया पथराव

0:00

महासमुंद में एक सड़क हादसे में जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर की मौत हो गई। हादसा एनएच-353 में खरोरा के पास सीजीएमएससी दवा केंद्र के सामने हुआ है, जहां एक टाटा सफारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र चंद्राकर और अशोक साहू स्कूटी पर सवार होकर महासमुंद से ग्राम बेलसोंडा वापस आ रहे थे। रात करीब 8 बजे टाटा सफारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जितेंद्र चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। साहू को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। कोतवाली टीआई शरद दुबे ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि, टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यू-एच 5836, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमन अग्रवाल की है। जिन्होंने हादसे के बाद थाना आकर स्वयं सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेंद्र चंद्राकर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर और उनके परिवार के प्रति हादसे में असमय जितेंद्र चंद्राकर की मौत को लेकर संवेदना व्यक्त की जा रही है।

ग्रामीणों का आक्रोश, टाटा सफारी पर पथराव
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोश में आकर टाटा सफारी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। टाटा सफारी चालक अग्रवाल नामक व्यक्ति ने बाद में सिटी कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

अस्पताल में अचेत होकर गिरी जनपद उपाध्यक्ष
हादसे की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचीं। पति की मौत की खबर सुनकर वे अस्पताल परिसर में ही अचेत होकर गिर पड़ीं, जिन्हें बाद में परिजन और महिला कार्यकर्ताओं ने संभाला।

अस्पताल में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, और बेलसोंड़ा व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। हुलसी चंद्राकर भाजपा से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में ग्राम पंचायत बेलसोंड़ा की उपसरपंच रह चुकी हैं।