सत्ता के नशे में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज बौराये कर रहे अनाप शनाप बयान बाजी देकर सुर्खिया बटोरना चाहते है: मो शरीफ खान

0:00

सत्ता के नशे में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज बौराये कर रहे अनाप शनाप बयान बाजी देकर सुर्खिया बटोरना चाहते है: मो शरीफ खान

एक टीवी चैनल को दिए गए अपने बयान में छत्तीसगढ़ राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने मस्जिदों में जुमे की नमाज के पहले की तकरीर को वक्फ बोर्ड से एप्रूवल कराने की बात कही है। इस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के पूर्व दुर्ग संभाग अध्यक्ष मो शरीफ खान ने एक बयान जारी कर कहा की सलीम राज सत्ता के मद में चूर होकर अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे है वैसे भी सलीम राज सुर्खियों में आने के लिए किसी हद तक गिर सकते है ऐसी बयान बाजी से मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करने की ओछी मानसिकता की हम कड़े शब्दों में निंदा करते है.
मो शरीफ खान ने आगे कहा की मस्जिदों के इमाम का बहुत बड़ा मर्तबा होता है और वह विशुद्ध रूप से धार्मिक और कुरानो हदीस को जानने वाला होता है और तक़रीरें कुरान और हदीश की रौशनी में ही होती है।

रही बात सियासी बयान या भड़काऊ ब्यानबाजी की तो सलीम राज कथित तौर पर मुसलमान है तो उन्हें ये जानकारी होनी चाहिए की मस्जिद में जहाँ खड़े होकर इमाम तकरीर करता है उसे मिंबरे रसूल कहा जाता है जहां से सियासी तकरीर की शख्त मनाही होती है. और अगर इसकी जानकारी नहीं है तो बयान देने से पहले रायपुर के मस्जिदों में चार जुमा नमाज पढ़ने जाए और पहले जानकारी हासिल कर लेना चाहिए. मो शरीफ खान ने कहा की सलीम राज ओछी राजनीति करने आमादा है सुर्खिया बटोरने के लिए इस तरह की ब्यानबाजी कर रहे है जो अत्यंत निंदनीय है अगर भविष्य में ऐसे किसी बयान की पुनरावृत्ति होती है तो वक्फ बोर्ड का विरोध किया जायेगा।